गैस वितरण प्रणाली में मनमानी के विरूद्ध उपभोक्ताओं ने गिद्धौर-जमुई मुख्य सडक मार्ग को किया घंटों जाम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) : दुर्गा पूजा से रसोई गैस की भारी किल्लत को लेकर मंगलवार को उपभोक्ताओं का आक्रोश एक बार फिर फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने गिद्धौर जमुई मुख्य मार्ग को राजश्री गैस एजेंसी के समीप गैस सिलेंडर रखकर एक घंटा जाम कर भारी हंगामा मचाया। लोगों का आरोप है कि उन्हें 15 दिनों से गैस नहीं मिल रहा है जिससे परेशानी बढ़ गई है। जाम की वजह से गिद्धौर जमुई के सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने के घंटों बाद स्थानीय पुलिस पहुंची। गैस एजेंसी संचालक सुधांशु कुमार से बात कर गैस देने का आश्वासन ग्रामीणों को दिला कर सड़क पर से जाम को हटाया गया ।तब जाकर घंटों बाद इस मुख्य मार्ग पर आवागमन सामान्य हो सका। लोगों को कहना था कि एक ओर सरकार हर घर हर घरेलू उपयोग के लिए गैस पहुंचाकर कर गांव-शहर को धुआंरहित बनाने की योजना चला रखी है।वहीं दूसरी ओर राजश्री गैस वितरण एजेंसियों की मनमानी के कारण लोगों को समय पर गैस नहीं मिल पा रही है। आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि स्थानीय एजेंसियों गैस की कालाबाजारी में पूरी तरह से संलिप्त है। जिसके कारण हम लोगों को परेशानी हो रही है। श्याम यादव, रोहित कुमार, सीमा देवी, ममता देवी, मुनिया देवी, निलेश कुमार,पप्पू सिंह, रमेश तिवारी सहित अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले ही गैस की किल्लत शुरू हो गई।