गैंगवार और मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तीन गिरफ्तार

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : नगर क्षेत्र में अपराधियों के बीच दो गुटों के गैंगवार मारपीट और गोलीबारी के मामले में जहां वीडियो सीसीटीवी कैमरा का सामने आया है। वहीं पुलिस ने 3 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।साथ ही साथ इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 10 को अज्ञात किया गया है।इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि विक्की यादव और जितेंद्र यादव गिरोह के बीच जमकर मारपीट हुई ।इसमें गोलीबारी भी हुई इससे पूर्व भी दोनों गिरोह में बर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना घट चुकी है । गोलीबारी और मारपीट के मामले में एफ आई आर दर्ज करते हुए 8 लोगों को नामजद किया गया था ।इस मामले में 9 लोगों का नाम सीसीटीवी फुटेज देख जोड़ा गया है। सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते हुए लोगों को साफ देखा जा सकता है।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में विक्की यादव को गिरफ्तार करते हुए के देवराज कुमार एवं बंगाली पर संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जितेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई है। जितेंद्र यादव पटना के घोसवरी का रहने वाला है और यहां अपने रिश्तेदार के यहां रहकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है।