बरहट (धीरज कुमार सिंह) : बरहट थाना क्षेत्र में गुरुवार को मारपीट की हुई घटना को लेकर के पीडित के भाई नवल कुमार यादव ने आज 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उसने ‘ द्वारिका यादव उर्फ कटारी यादव व प्रमोद यादव पिता किशुन यादव’ , अरविंद यादव व रविंद्र यादव पिता स्वर्गीय विष्णुदेव यादव’ , ‘मुकेश यादव, धर्मेंद्र यादव, ललन यादव, कारू यादव, पिता मोहन यादव ‘ तथा विकास यादव पिता स्वर्गीय राजेंद्र यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है। अपने आवेदन में नवल कुमार यादव ने लिखा है कि द्वारिका यादव, प्रमोद यादव ,अरविंद यादव और रविंद्र यादव गुरुवार की शाम उनलोगों के घर के पास उसकी(नवल कुमार यादव की) निजी जमीन में टटिया खेल रहे थे। इसके बाद जब नवल कुमार यादव उनलोगों को मना करने गया तो वेलोग गाली गलौज करने लगे। इसके बाद नवल यादव ने जब अपने भाई के साथ उन लोगों का विरोध किया, तो द्वारिका यादव ने कुल्हाड़ी से उनके भाई शैलेश कुमार यादव के सिर पर वार कर दिया गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया । इसके बाद अन्य अभियुक्तों ने भी लाठी डंडे से उन दोनों के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद शैलेश कुमार यादव को तुरंत जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देख चिकित्सकों ने तुरंत पटना रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में शैलेश कुमार यादव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दूसरी ओर नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की घटना हुई थी। घटना के बाद शैलेश कुमार और नवल कुमार मोटरसाइकिल से बरहट थाना जा रहे थे। इसी बीच दोबटिया गांव के पास उन लोगों की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक बच्चे को भी चोट लगी है तथा शैलेश कुमार यादव का मोटरसाइकिल से गिर कर सिर फट गया है। इस दुर्घटना के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लग गई है और उसकी स्थिति नाजुक हो गई है। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम अहमद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ऐसी सूचना प्राप्त हुई है। साथ ही पुलिस मामले की अपने स्तर से भी जांच कर रही है । आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान भी चला रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही घटना की सच्चाई का पता लगाकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।