लक्ष्मीपुर (गौतम यादव ) : थाना क्षेत्र के जिनहरा निवासी अजय यादव ने 27 अक्टूबर को लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को लिखित रूप में आवेदन पत्र दिया गया है कि मैं और मेरी पत्नी रिंकु देवी खेती करने के काम से घर से बाहर थे।मेरा 6 साल का बेटा नीतीश कुमार 26 अक्टूबर को शाम को खेलने निकला था, जो लौट कर वापस नहीं आया।सभी जगहों पर खोज-बीन किया कहीं नहीं मिला।अंत में श्री मान के यहाँ गुमशुदी का रिपोर्ट लिखाने को आया हूँ। इसके बाद मृतक के पिता अपने बेटे के खोज में इधर-उधर भटक रहे थे कि अचानक 29 अक्टूबर को किसी राहगीर ने जिनहरा नदी घाट में बच्चे की लाश होने की सूचना दी।सूचना मिलते ही माता पिता नदी तट पर पहुँच कर लाश को देखते ही रोने लगा और वहां पर भीड़ इकट्ठी होने लगी।वहीं इसकी सूचना थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दिया गया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व एसआई एस एन पाठक दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरिक्षण किया और लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है।