बरहट (धीरज कुमार सिंह) : बरहट थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि देवाचक घाट से अवैध बालू खनन को लेकर घाट में करीब दर्जनों ट्रैक्टर घुसे हुए हैं जिस पर बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने तत्परता दिखाते हुए मलयपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को सूचित किया और दोनों थाना मिलकर देवाचक घाट को बरहट थाना एरिया और मल्लेपुर एरिया के रास्ते गहरा पहरा लगाया गया गस्ती दल को देख ट्रैक्टर मननपुर क्षेत्र की और भाग खड़े हुए जिसमें एक ट्रैक्टर सोनालिका को खदेड़ कर पकड़ लिया गया .वही उसका ड्राइवर भागने में सफल रहा, मलयपुर थाना सीमा में रहने के कारण जब ट्रैक्टर को मलयपुर थाना लाया गया जिसे खनन विभाग के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है जिस पर मैं खनन विभाग के तहत ही केस दर्ज की जाएगी संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान में बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम मलयपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार एस आई शिव कुमार सिंह कैलाश पासवान सैप जवान और बिहार पुलिस मौजूद थे