गुटका को लेकर शहर में चलाया गया औचक छापेमारी

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर ( गौरव मिश्रा ) : सरकार के द्वारा गुटखा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र और पूरब सराय ओपी थाना क्षेत्र के चौक- चौराहे पर धड़ल्ले से बिक रहे गुटका के विरुद्ध मंगलवार को पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर आधा दर्जन दुकानदारों पर जुर्माना किया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद नसीम ,हेड क्वार्टर डीएसपी शिब्ली नोमानी, डॉक्टर सुधीर कुमार के द्वारा औचक रूप से मुंगेर में चलाए गए छापेमारी अभियान इससे जहां शहर के चाय, पान ,गुटखा दुकानों में हड़कंप का माहौल देखा गया .वहीं दुकान के अंदर पाए गए गुटखा एवं सिगरेट मामले में आधा दर्जन दुकानदारों को जुर्माना करते हुए सिगरेट एवं गुटखा को बरामद किया गया. छापेमारी अभियान में डीएसपी शिब्ली नोमानी सहित मुफ्फसिल थाना पुलिस जवान मौजूद थे।