गिद्धौर (अजित कुमार यादव):प्रखंड में स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में सुप्रसिद्ध दुर्गा पूजा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से आयोजित गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को स्वर कोकिला एवं मिथिला की आन बान शान मैथिली ठाकुर एवं अनन्या मिश्रा अपने सुरों के माध्यम से महोत्सव में जलवा बिखेरी। वही जबकि इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मैगनू, एसडीओ लखींद्र पासवान, डीएसपी रामपुकार सिंह, झाझा विधायक डॉ रविंद्र यादव, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार केसरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम का आगाज श्री गणेश वंदना नृत्य से की गई ।कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार गीत संगीत की प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे। गायकी मैथिली ठाकुर द्वारा मेरे रसके कमल, बंगाल के टिकुली ले कर आई हो ए सईया की प्रस्तुति से दर्शक झूमने लगे। इस बीच भोजपुरी गीत नैना मिलाइके सुर पर पूरी महफिल लूट ली। इस दौरान लोक गायिका अनन्या मिश्रा के द्वारा लचके कमरिया तेरी बाली उमर पर डांस कार्यक्रम में दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन पर स्टेडियम परिसर में हजारों की संख्या में इलाके भर के संगीत प्रेमी एवं सम्मानित जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग गीत संगीत के आनंद में झूमते दिखे। समारोह के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से सारा महफिल रंगीन हो गया कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रशासन की देखरेख में प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालकृष्णन, अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा जबकि महोत्सव का सफल संचालन को लेकर गिद्धौर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार अपनी टीम के साथ सक्रिय दिखे। कार्यक्रम में मंच संचालन बिहार के प्रसिद्ध एंकर एकता तिवारी के द्वारा किया गया। संचालन के दौरान एकता तिवारी ने गिद्धौर महोत्सव के इतिहास पर एवं दादा के जीवनी पर भी प्रकाश डाला। जबकि कार्यक्रम में फ्यूचरविज कंपनी के डायरेक्टर मदन सिंह ,मैनेजर संजय सिंह टीम के द्वारा महफिल सजाया गया । महोत्सव में वीआईपी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति गिद्धौर के तमाम सदस्य, स्थानीय लोग तथा पत्रकार बंधुओं के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं संगीत प्रेमी इस महोत्सव का आनंद उठाते नजर आए।