गिद्धौर में युवक से मोबाइल की छिनतई

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) : थाना क्षेत्र के गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर हाई स्कूल के समीप गुरुवार की देर संध्या एक व्यक्ति से एक मोटरसाइकिल सवार झपटमार ने मोबाइल की छिनतई कर ली। जानकारी के अनुसार प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले महुलीगढ़ निवासी वासुकी तांती का पुत्र गुड्डू कुमार गुरुवार की देर संध्या लगभग 07 बजे अपने घर महुलीगढ़ से पैदल गिद्धौर ट्यूशन पढ़ाने जा रहा था कि इसी क्रम में हाई स्कूल के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात झपटमार द्वारा गुड्डू की मोबाइल को बात करने के दरम्यान छिनतई कर ली गई। वहीं पीड़ित गुड्डू ने जानकारी देते बताया कि रोज की भांति मैं अपने घर महुलीगढ़ से गिद्धौर टयूशन पढ़ाने पैदल जा रहा था कि हाई स्कूल के समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा बात करने के दरम्यान कान के पास की छिनतई कर ली गई। जब तक मैं कुछ समझ पाता तब तक वे लोग भाग खड़े हुए।वहीं पीड़ित युवक द्वारा इस घटना की लिखित शिकायत गिद्धौर थाना को दी जा रही है।