जनादेश न्यूज़ जमुई गिद्धौर (अजित कुमार यादव):प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र के 08 लोक शिक्षण केंद्रों पर आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा राज्य प्रतिनिधि सकलदीप पासवान की देख रेख में आयोजित किया गया. इस दौरान गिद्धौर में संबंधित लोक शिक्षण केंद्रों पर आयोजित महापरीक्षा में निर्धारित लक्ष्य 960 के विरुद्ध 735 महिला एवं पुरुष नावसाक्षरों ने बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में भाग लिया. इधर परीक्षा के दौरान लोक शिक्षण केंद्रों पर चल रहे परीक्षा के निरीक्षण में पहुंचे राज्य प्रतिनिधि सकलदीप पासवान ने प्रखंड के की रिसोर्स पर्सन सभुनाथ मिश्रा से परीक्षा के गतिविधि की जानकारी ली. वहीं परीक्षा में लक्ष्य से कमनव साक्षरों के परीक्षा में शामिल होने पर राज्य प्रतिनिधि ने असंतोष जाहिर किया. वहीं उक्त परीक्षा को लेकर राज्य प्रतिनिधि सह जिला अनुश्रवण समिति के सकलदीप पासवान, एवं प्रखंड अनुश्रवण समिति के अमीर दास के अलावे संकुल समन्वयक संजीव कुमार सहित कई टोला सेवक व नव साक्षर महिलाएं इस महापरीक्षा में भाग ले रही थीं.