गिद्धौर महोत्सव का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव):जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में दशहरा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव की विधि व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार को जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक महोत्सव एवं दशहरा मेला में होने वाले भीड़ को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेडियम सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया एवं प्रशासनिक विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कलाकारों के लिए बनाए जा रहे स्टेज, अतिथियों के लिए सीटिंग व्यवस्था, लाइटिंग की व्यवस्था ,सीसीटीवी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था को देखकर संतुष्ट पाए। जबकि थाना अध्यक्ष आशीष कुमार से प्रशासनिक विधि व्यवस्था के मद्देनजर कई तकनीकी एवं सुरक्षात्मक व्यवस्था की जानकारी लिए। बताते चलें कि आज गुरुवार को कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आयोजित मशहूर कलाकार अल्ताफ राजा एव सोना सिंह एंड ग्रुप के द्वारा शानदार प्रस्तुति तथा शुक्रवार को सुप्रसिद्ध कलाकार मैथिली ठाकुर, अनन्या मिश्रा, आलोक चौबे, मोनिका राय के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगी इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालकृष्णन, प्रखंड प्रमुख शंभू केसरी, थाना अध्यक्ष आशीष कुमार, एसआई नित्यानंद सिंह, गिद्धौर महोत्सव के इवेंट डायरेक्टर मदन सिंह, इवेंट मैनेजर संजय कुमार सिंह के अलावे कई लोग मौजूद थे।