गिद्धौर पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज, 4 पैक्स में कुल 5127 मतदाता।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर। प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी इन दिनों तेज हो गई है। इस बार पैक्स चुनाव 2019 में 4 पंचायतों में कुल 5127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें सबसे ज्यादा रतनपुर पंचायत में 1501 मतदाता है। जबकि सबसे कम मतदाता मौरा पंचायत में 1086 मतदाता है। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बार गंगरा, रतनपुर, पतसंडा,मौरा पंचायत में पैक्स चुनाव होना है। जिसमें गंगरा पंचायत में 1100 मतदाता, रतनपुर पंचायत में 1501 मतदाता, पतसंडा पंचायत में 1440मतदाता, मौरा पंचायत में 1086 मतदाता हैं। जबकि इसके पूर्व में गंगरा में 848, रतनपुर में 1216, पतसंडा में 1131, मौरा मे 973 मतदाता शामिल था। इस बार कुल मिलाकर 959 मतदाता नए नाम शामिल किया गया। वही बताते चलें कि जमुई जिले भर में 5 चरण में पैक्स चुनाव होगी। जिसमें दूसरे चरण के 11 दिसंबर को गिद्धौर प्रखंड में पैक्स चुनाव संपन्न होगा ।