गिद्धौर (अजित कुमार यादव ) : सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक डाँ०इनामुल हक मेंगनू ने गिद्धौर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नये पुलिस अधीक्षक डॉ मेंगनू के साथ जिला पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह भी मौजूद थे। थाना निरीक्षण के क्रम में एसपी डॉ मेंगनूु ने थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक की संख्या, सेप की तैनाती , डीएपी की संख्या महिला पुलिस बल की संख्या व तैनाती से जुड़ी थानाध्यक्ष से जानकारी ली। इस मौके पर एसपी डॉ मेंगनूु ने सभी अधिकारियों को वर्दी में अपडेट रहने, फिजिकली फिट रहने का निर्देश दिया ताकि समय समय पर अपराध से जुड़े किसी भी परिस्थिति के उत्पन्न होने से निपटा जा सके। वहीं थाना में प्रशासनिक स्तर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने व अपराध से जुड़े मामलों में तत्परता दिखाने का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया। वहीं एसपी डाँ० इनामूल हक मेंगनूु ने गिद्धौर में आयोजित होनेवाले गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर प्रशासनिक विधि व्यवस्था की थानाध्यक्ष से जानकारी ली एवं मेले की विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पर्याप्त पुलिस बल मेला परिसर में तैनात किए जाने की बात कही। वहीं ग्रमीणों द्वारा दुर्गा पूजा में लगने वाले अपार भीड़ की जानकारी लेते हुए मेले से जुड़ी विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष अशीष कुमार को दिया। उन्होंने कहा कि दशहरे पर विधि व्यवस्था के मामले में पुलिस प्रशासन हर विषम परिस्थिति से निबटने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर निरीक्षण के क्रम में संबंधित थाना के कई पदाधिकारी मौजूद थे।