गिद्धौर जमुई बायपास पर सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव): थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिद्धौर जमुई बाईपास सड़क पर महुली गढ़ के समीप दो बाइक सवार के आमने सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार झाझा के धमना पंचायत दीघरा गांव निवासी सहदेव यादव के पुत्र पवन कुमार यादव एवं सिधू यादव के पुत्र सुमन कुमार अपने निजी कार्य को लेकर गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग से जिला मुख्यालय जा रहे थे, कि इसी दौरान उक्त सड़क पर महुली मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार द्वारा दीघरा निवासी पवन एवं सुमन के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,
इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में ग्रमीणों के सहयोग से घायल युवकों को दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा घायल दोनो युवकों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया।