गिद्धौर (अजित कुमार यादव): के ऐतिहासिक धरती पर शारदीय दुर्गा पुजा सह लक्ष्मी पूजा की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। पूजा समिति के निर्देशन में भव्य व आकर्षक पंडाल का खाका तैयार कर लिया गया है। दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के सदस्य दिन-भर पंडालों की साज-सज्जा में व्यस्त नजर आ रहे हैं। झमझमाती बारिश पर इनकी उत्सुकता भारी पड़ रही है। कारीगर बताते हैं कि पंडाल से लेकर चारों ओर रोशनी के लिए पर्याप्त लाईट लगाया जा रहा है। मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए पंडाल से लेकर आस-पास में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। सुरक्षा को लेकर समिति के सदस्य जगह-जगह तैनात रहेंगे। पूजा को लेकर समिति के अध्यक्ष संगीता सिंह सचिव राजु राम, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार रावत, समेत सभी सदस्य व्यवस्था में जुटे हैं। विदित हो कि, गिद्धौर के दुर्गा पूजा मेला में निर्मित भव्य पांडाल के कई लोग सुलोचक रह चुके हैं।