जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/ संजय कुमार ) जिला के 12 वीं आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम 2019-20 शुभारंभ किया गया। जहाँ एसएसबी 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट सरदार सिंह चौहान ,राजू यादव एवं नेहरू युवा केंद्र के राशिद खान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर 12वीं आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत 20 आदिवासी बच्चों को गांधीनगर गुजरात के लिए रवाना किया । यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र एवं एसएसबी 16 वीं वाहिनी के द्वारा किया जा रहा है। वहीं कमांडेंट विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले के दूर-दराज के इलाकों से गरीब एवं पिछड़े आदिवासी के बच्चों को चयनित कर,हर साल की भांति ही इस वर्ष भी बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु गाँधी नगर गुजरात के लिए भेजा गया है। इस कार्यक्रम में जमुई जिले के आदिवासी बच्चों को देश में हो रहे बदलाव ,रहन -सहन तथा देश में हो रहे विकास से अवगत कराना है ताकि यह बच्चे भी अपने आप में बदलाव लाकर अपने गांव, नगर एवं जमुई जिला के लोगों को एक नई दिशा दे सकें।