गिद्धौर (अजित कुमार यादव ) मंगलवार को गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में विश्व के महान गणितज्ञ के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड एवं जिले से आये प्रबुद्ध जनों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अभय कुमार सिंह ने की। इस मौके पर शिक्षाविद व कवि विनय अश्म ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों से उनके कृतत्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि स्व. वशिष्ठ बाबू केवल बिहार एवं देश के ही नहीं पूरे विश्व के महान गणितज्ञ को खो दिया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका निधन से विज्ञान जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। वहीं जमुई केकेएम के विज्ञान के पूर्व प्रोफेसर रामावतार सिंह ने कहा कि वे विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने विश्व में अपने गणित के प्रतिभा से सभी देशों के वैज्ञानिक को अचंभित कर दिया था। स्व. वशिष्ठ बाबू के छात्र जीवन में बिहार के पटना विश्वविद्यालय को उनके प्रतिभा के कारण अपना नियम बदलना पड़ा था। वहीं निजी विद्यालय के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा ने कहा की स्व. वशिष्ठ बाबू लंबे समय तक अपनी बीमारी से जूझते रहे। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इतने महान व्यक्ति के ईलाज हेतु न तो केंद्र सरकार ने ध्यान दिया और न ही राज्य सरकार चिंतनशील हुई। जिसके कारण देश ने एक महान विभूति को खो दिया। श्रद्धांजलि समारोह का संचालन गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने की। इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह में समाजसेवी अभय कुमार सिंह, विनय अश्म, प्रो. रामावतार सिंह, निजी विद्यालय के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा, विनोबाभावे पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वास कुमार, शिक्षक काजल कुमारी, शिवेंद्र कुमार, रंजीत साव, काजल बनर्जी, उपेंद्र रावत, अशोक मिश्रा, सुजीत कुमार, संदीप कुमार, अर्चना मिश्रा, निशा कुमारी के अलावे प्रखंड के कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।