गंगा स्नान के लिए जाती छठ व्रती

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) : दिपावली पर्व के समाप्त होते ही छठ पर्व की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है । छठ पूजा की तैयारी को लेकर श्रद्धालु अपने अपने घरों की साफ सफाई करना प्रारंभ कर दिया है । बताते चलें कि छठ पर्व हिंदुओं का एक सबसे महत्वपूर्ण पर्व है , जिस कारण गंगा स्नान करने जा रहे छठ व्रतियों की भीड़ प्रखंड के सभी चौक चौराहों पर देखी जा रही है । वही दूसरी ओर चार दिनों तक चलने वाली इस महापर्व छठ पूजा के प्रथम दिन नियमानुसार अगले गुरुवार को कद्दू भात , शुक्रवार को खड़ना एवं तिसरे दिन शनिवार को अखंड उपवास के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर सुर्य को अर्घ्य अर्पित एवं चौथे दिन रविवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के पश्चात इस महापर्व का समापन किया जायेगा । बताते चलें कि छठ पर्व का आगमन होने मे अभी 02 दिन मात्र शेष बचे हुए है , लेकिन बाजारों व चौक चौराहों पर गुंजते छठ मईया की भक्ति गीत से वातावरण अभी से ही भक्तिमय हो गया है ।