गंगा स्नान कराने जा रही बस को मंत्री श्रवण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गंगा स्नान कराने जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विदित हो कि जमुई प्रखंड के अमरथ पंचायत के संथू गांव में समाजसेवी पप्पू् मंडल द्वारा सोमवार को गंगा स्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, लखीसराय जदयू जिलाध्यक्ष, समाजसेवी व जदयू नेता राकेश पासवान, सिंधु पासवान, जमुई प्रमुख पवन कुमार सहित दर्जनों नेता व समाजसेवियों ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि छठ व्रतियों को गंगा स्नान करवाना काफी सराहनीय कार्य है। इस प्रकार का काम समाज में होना चाहिए।उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई तो पहले तो उनको विश्वास ही नहीं हो रहा था कि बिहार में ऐसा भी कार्यक्रम होता है। उन्होंने कहा कि यह एक अनोखा कार्यक्रम है। इससे स्पष्ट है धर्म के प्रति आस्था आज भी बरकरार है। श्री कुमार ने कहा कि आज जब पश्चिमी सभ्यता समाज में हावी हो रही है। बावजूद हमारे समाज के नौजवानों द्वारा अपने पौराणिक सभ्यता को संजोए रखना अनोखी और सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा इस काम की मैं जितनी भी तारीफ करुं,कम है। उन्होंने पप्पू मंडल की सराहना करते हुए कहा कि आज तो लोग अपने मां-बाप को भी गंगा स्नान नहीं कराते हैं। यह लड़का न केवल अपने समाज बरन् पूरे विधानसभा के लोगों को गंगा स्नान करा रहा है, जो सराहनीय कार्य है । उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था और स्वच्छता का पर्व है। स्वच्छता से जुड़े रहने के कारण यह पर्व स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि आपके चारों ओर स्वच्छ वातावरण रहेगा तो आप स्वस्थ रहेंगे। और स्वच्छ वातावरण के लिए स्वच्छता काफी जरूरी है। उन्होंने जल संरक्षण पर फोकस करते हुए कहा कि खुशहाल जीवन के लिए जल संरक्षण जरूरी है। जल के बिना कोई भी व्यक्ति जी नहीं सकता है । जल का संरक्षण नहीं करने पर मनुष्य और जीव-जंतुओं से लेकर संसार के हर प्राणी पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल संचय पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है और जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाया जा रहा है । उनके अनुसार हर गांव में जल संचय पर काम किया जाएगा । पोखरा, कुएं , नहर , छोटे-छोटे नदियों का जीर्णोद्धार किया जाएगा । बिहार में बड़ी संख्या में पेड़ पौधे लगाये जा रहे हैं। लेकिन जब तक 33% भूभाग पर पौधों को लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता तब तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने गंगा स्नान करने जा रहे सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि गंगा स्नान कर घर लौटने के बाद वे एक एक पेड़ अवश्य लगावें। मंत्री सम्राट चौधरी और दामोदर रावत ने भी पप्पू मंडल के इस प्रकार के सामाजिक कार्य की काफी सराहना की। दोनों नेताओं ने कहा उनके(पप्पू मंडल) के इस कार्य से बिहार में जमुई का नाम रोशन हो रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक पप्पू मंडल ने कहा कि यह कार्यक्रम 5 वर्षों से लगातार करता आ रहा हूं और आगे भी करता रहूँगा।