खैरा में डायन होने के आरोप में महिला की हत्या परिजनों ने किया सड़क जाम हत्या के आरोपी अपने पङोसी परिवार के ही लोग।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
खैरा (कुंज बिहारी) थाना क्षेत्र के अरुणमाबॉक पंचायत स्थित दरिमा गांव निवासी घनश्याम यादव की 50 वर्षीय पत्नी कुंती देवी की हत्या अपने ही पङोसी एवं गांव के लोगों ने मंगलवार की संध्या 5:30 में कर दिया.जिसका शव खैरा थाना पुलिस ने बरामद किया इस घटना के बाद खैरा थाना पुलिस ने दिन-रात दक्षिणी क्षेत्र में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अपनी मुहिम चलाई लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।बुधवार की सुबह खैरा थाना पुलिस दरिमा गांव पहुंचकर परिजनों एवं शव को लेकर खैरा थाना जा ही रहे थे कि मृतक के पुत्र अरुण कुमार अपने काम को छोड़कर लखीसराय से वापस अपने घर आ रहे थे कि चौहानडीह गांव के निकट ही मृतक माता से उनकी भेंट हो गई और वह फूट-फूट कर रोने लगा दरिमा गांव के एवं मृतक के नैहर निवासी करकटी गांव के लोगों के साथ चौहानडीह गांव के निकट सड़क पर जाम कर दिया प्रातः 10:00 बजे से लेकर 12 बजे तक जाम रहा जिससे कि यात्रियों को वाहन चालकों को स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान,एसडीपीओ जमुई रामपुकार सिंह वहां पहुंचे और मृतक के परिजनों एवं बड़े पुत्र अरुण कुमार को समझा-बुझाकर संतुष्ट किया.पदाधिकारी द्वारा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं जिन लोगों पर आपने आरोप लगाया है उसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.अरुण कुमार ने कई वर्ष पूर्व विवादों का जिक्र कर पदाधिकारियों को जानकारी दी जब कुंती देवी पर डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा था तो उन्होंने कहा था कि हम प्रशासन और अपने परिजनों के साथ झाड़ फूंक करने वाले मंत्री के पास जाने को तैयार हैं और वह लोग जो हमको कहेंगे हम वह उसे मानने को भी तैयार है लेकिन आरोपियों ने लोग उसे खींचकर नदी की ओर ले गए जहां उसकी हत्या कर दी शव के शरीर पर किसी भी प्रकार का निशान नहीं है लेकिन संभावना व्यक्त किया जाता है कि उसे गला दबाकर हत्या की गई है ऐसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का खुलासा होगा.