झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) प्रखंड के खैरा घाट में एक ही परिवार से छः लोग देवराज कुमार10 वर्ष,लक्ष्मण भुला 45 वर्ष,उमा कुमारी 13 वर्ष,सीमा कुमारी 11 वर्ष सिलगवा देवी 40 वर्ष,सचिन कुमार 05 वर्ष डायरिया से ग्रस्त हुए ओर पैसा के अभाव में ग्रामीण चिकित्सा द्वारा मौके पर ईलाज किया और समाजसेवी वीरू यादव चँदा करके उस पीड़ित परिवार को मदद किया सोहजाना वार्ड नम्बर 16 के वार्ड सदस्य दिलीप साह पूर्व विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव झाझा चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर मरीजो की व्यवस्था के लिए इंतजाम कर इलाज करने की बात कही वही मोके पर डॉ नोशाद अहमद,डॉ शेखर कुमार,पर्यवेक्षक नवलकिशोर के द्वारा मरीजो को ओ आर एस,मेटानेटाजोल,मेट्रोंन सिरप भी मरीजो के साथ साथ कोई लोगों को वितरित किया और रेफरल अस्पताल झाझा के चिकित्सा प्रभारी काफी मरीजो के साथ लापरवाही जताते हैं जबकि 5/10/2019 को झाझा के वार्ड नम्बर पंद्रह के सविता देवी जो करेंट लगने से ईलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो गया