खेत में काम नहीं करने पर बीमार महिला से मारपीट

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : स्थानीय महिला थाना में एक बीमार महिला ने अपने ससुर और देवर पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। महिला थाने पहुंची पीड़िता गगरी गांव निवासी चंचला कुमारी ने बताया कि एक माह पहले उसका ऑपरेशन हुआ है और इस वजह से वह बीमार चल रही है।धान काटने के समय होने पर धान का बोझा ढोने और धान काटने का दबाव ससुर और देवर के द्वारा लगातार दिया जा रहा था। जिसको नहीं मानने पर उनके साथ मारपीट की गई। उनके पति के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। उनका पति सीधा है। इसलिए उनके द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाता। मामले में आवेदन महिला थाने में दे दिया गया है। उधर इस संबंध में महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के अनुसार छानबीन कर कार्यवाही की जाएगी