खुसरुपुर में सीताराम विवाह महोत्सव 1दिसंबर को, तैयारी को लेकर बैठक

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
खुसरूपुर (एस०एस०केशरी) : प्रखंड के बैकठपुर  श्री राम जानकी हनुमान मंदिर में शांति समिति और  सीताराम विवाह महोत्सव के तैयारी के लिए   एक बैठक  खुसरुपूर थानाध्यक्ष सरोज कुमार के अध्यक्षता में हुई.जिसमें  खुसरुपूर अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा भी मौजूद थे. बैठक में शशि भूषण प्रसाद सिंह के द्वारा प्रशासन शांति व्यवस्था के लिए प्रयाप्त पुरुष और महिला पुलिस बल की मांग की गई, समाजसेेवी  शशि जी जगमालबीघा  निवासी के द्वारा चलंत शौचालय तथा पानी टैंकर की वयवस्था पर जोर दिया गया. समाजिक कार्यकर्ता  रंजन कुमार   के द्वारा बाबा गौरीशंकर मंदिर के रास्ते पर जलजमाव की समस्या को दूर करने का प्रस्ताव रखा गया. खुसरुपूर भाजपा अध्यक्ष निलेश कुमार को यह दायित्व सौपें की तत्काल मोटर लगाकर पानी की निकासी की जाये.भाजपा के बरिष्ठ नेता उमेश सिंह के द्वारा सभी भोलेन्टियर को रास्ते में चलने वाले यात्रियों के आवागमन का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. आयोजन समिति के सचिव मुकेश सिंह के द्वारा भीड़ ज्यादा जुटने की संभावना को लेकर तीनों दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की मांग करने का प्रस्ताव रखा गया. बाहर से आए श्रद्धालुओं के ठहरने, खाने पीने की समुचित वयवस्यथा करने की बात रखी गयी.बैैैठक केे उपरातं      सीओ और थानाधयक्ष ने सभी मांंगों को पूरा करने का  आशावशन दिया.  बैैैठक में आयोजन समिति के समाजसेवी अशोक सर सहित दर्जनों मौजूद थे. विदित हों की