खुसरुपुर में युवा महोत्सव का आयोजन

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
फतुहा (एस एस केशरी) : खुसरुपुर.प्रखंड के गोविंदपुर गांव में शुक्रवार को  युवा महोत्सव का आयोजन प्रेम यूथ फांउडेशन के ततवाधन में किया गया.महोत्सव का उदधाटन खुसरुपुर के थानाधयक्ष सरोज कुमार ने  दीपप्रज्वलीत कर किया. समारोह में गांधीवादी विचारक प्रेम कुमार का जन्म दिन भी केक काटकर मनाया गया.इस अवसर पर प्रेम कुमार ने युवाओं ने को संबोधित करते हुए कहां की युवा देश के भविष्य है.उनके कंधो पर राष्ट्र  निमॉण की जिम्मेवारी है. इसलिए युवाओं ने निवेदन हैं की जिंदगी वो ऐसा कोई कार्य नही करें की उन्हें  मुह छिपाके जीना पड़े. एक शाम कम ही जिए लेकिन सर उठाके जिये. इस महोत्सव में प्रदेश भर के सैकड़ों युवा -युवती ने भाग लिया.कार्यक्रम में एक से बड़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.जिसकों युवा -युवतीओ ने जमकर लुफ्त उठाया.मौके पर वरीष्ठ पत्रकार बी०एन०चौबे,श्याम सुंदर केशरी,लक्षमीकांत, डा०लक्षमी नारायण सिंह,दीलीप कुमार,शिशुपाल कुमार,आशीष पटेल उर्फ डिंपल, गोपी कुमार, संजय यादव सहित कर्ई गणमान्य लोग मौजूद थे।