शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने जिले के सभी प्रखंड के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी , कार्यपालक सहायक एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड समन्वयक को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत डीलर से संपर्क कर खाद्यान्न वितरण कार्य को शत प्रतिशत पूरा करवाने का सख्त निर्देश दी है। इस बाबत जिला सूचना एवम जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि दिसंबर माह का खाद्यान्न का वितरण मात्र 64•18 % है।शेष बचे खाद्यान्न का वितरण लाभुकों के बीच वितरण जल्द करवाने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि अब पोस मशीन ऑफलाइन मोड में भी काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह के खाद्यान्न का वितरण का अंतिम तिथि 08 जनवरी तक विभाग द्वारा बढ़ा दिया गया है। निर्धारित समय पर कार्य पूरा न करने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।