खनिज विकास पदाधिकारी पर हमला , बाल – बचे

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : बीती रात्रि शेखपुरा -बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर माऊर गांव के समीप गायत्री पेट्रोल पंप के सामने ओवरलोड और बिना चलान के पत्थर सामग्री और बालू ढुलाई की जांच करने निकले खनिज विकास पदाधिकारी सहित पूरे छापामार दल पर बदमाशों ने रोड़े -पत्थर चलाकर जानलेवा हमला किया। मौके पर बरबीघा थाना पुलिस के घटनास्थल पर आ पहुंचने के कारण माइनिंग ऑफिसर सहित छापामार दल के लोग बाल बाल बचे। हालांकि घटना के दौरान बदमाशों ने छापामार दल के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के सम्बंध में खनिज विकास पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद द्वारा बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे पत्थर के भरे डस्ट ओवरलोड आईसर ट्रैक्टर के मालिक व चालक के अलावे अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। मुकदमे में उल्लेख किया गया है कि वाहनों की जांच के दौरान आईसर ट्रैक्टर निबंधन संख्या बीआर 52 जी 2879 को रोका गया। जिसपर ओवरलोड पत्थर का डस्ट लदा था। वाहन के चालक से चलान मांगे जाने पर वह ट्रैक्टर से नीचे उतरकर भाग निकला। कुछ ही देर बाद वहां वाहन के मालिक व चालक कई ग्रामीणों के साथ आ धमके और अचानक गाली गलौच करते हुए पत्थरबाजी छापामार दल पर शुरू कर दी। पथराव के दौरान जांच टीम में शामिल अधिकारी , पुलिस व कर्मी अपने अपने वाहनों में जाकर दुबक गए। इन सबों की खैर थी कि सूचना के तुंरन्त बाद घटनास्थल पर पुलिस आ धमकी। पुलिस को देखते ही सभी लोग भाग निकले। जबकि पुलिस ने ओवरलोड ट्रैक्टर को जब्त कर ली।