खनिज पदाधिकारी व सदर थाना ने पांच ट्रक को जप्त कर पांचों ड्राइवर को गिरफ्तार किया।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई (संजय कुमार/कुमोद रंजन ) जिले के प्रतापपुर वराज के समीप गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार और इंस्पेक्टर ओमप्रकाश साह ने अबैध रूप से बालू लोड करने जा रहे पांचों ट्रक को जप्त कर लिया। मौके पर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह से सम्पर्क स्थापित कर सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही ।
वहीं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाई  करते हुए गस्ती पर निकले पुलिस पदाधिकारी को प्रतापपुर वराज के समीप भेजा ।जहाँ खनिज पदाधिकारी ने पांच ट्रक को ड्राइवर सहित सुपुर्द कर दिया। ट्रक ड्राइवर का नाम धर्मराज कुमार,राजीव कुमार,शुकूल कुमार,संजय कुमार और अमित मिश्रा है।जो सभी लखीसराय के निवासी हैं।उक्त ड्राइवर ने बताया कि हम लोग प्रतापपुर निवासी अनिल यादव व सुनील यादव जो बालू माफिया है उसी के कहने पर ट्रक लेकर आये थे।थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा पांच ट्रक को ड्राइवर सहित सुपुर्द किया है।पांचों ट्रक को जमुई स्टेडियम में और पांचों ट्रक ड्राइवर को खनिज अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।