क्रिकेट प्रशिक्षण ले रहे छात्रों क़ो बड़ा झटक , असमाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के हिसुआ स्थित टीएस कॉलेज परिसर में संचालित क्रिकेट अकेडमी में असामाजिक तत्वों ने आग लगा कर जमकर उत्पात मचाया। घटना के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रक्षिक्षु छात्रों में रोष व्याप्त है ।
शरारती तत्वों द्वारा प्रैक्टिस करने वाले जाल एवं पोल खंभे उखाड़ कर फेंक दिया गया है और प्रैक्टिस के लिए लगाए गए जाल को कुछ दूर ले जाकर जलाकर राख कर दिया है ।
बताया जाता है कि रात्रि के करीब 2 बजे असामाजिक तत्व के लोगों ने टीएस कॉलेज में खंबे एवं जाल को उखाड़कर फेंक दिया और नेट को जला डाला । एकेडमी के बच्चों क़ो तब पता चला जब सुबह दौड़ने के लिए निकले ।
बच्चों ने बताया कि हमने देखा कि जाल और पोल गायब है तब कुछ दूर में जाकर देखा तो नेट जला हुआ था। बच्चों ने क्रिकेट एकेडमी के सचिव निशांत कुमार को सारी बातों क़ा सूचना दिया । सचिव निशांत कुमार ने कहा कि किसने जलाया मुझे मालूम नहीं है फिर भी थाने में अज्ञात शरारती तत्वों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है ।