जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : जिले के बायपास रोड़,इलाहाबाद बैंक के समीप “Crompton” कम्पनी डिस्ट्रीव्यूशन हेतु आरोही इन्टरप्राईजेज का भव्य उद्धाटन पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री अर्जुन मंडल,जमुई चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉo सुनील केशरी ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर बाजार के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के व्यवसायियों ने भाग लिया है और आरोही इन्टरप्राईजेज के मलिक कुमार गौतम का हौसला अफजाई किया।इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर कुमार गौतम ने सभी उपस्थित आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यबाद दिया एवं प्रोपराइटर के द्वारा आगन्तुकों को नाश्ते का प्रबंध कराया। इस मौके पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर कुमार गौतम ने बताया कि Crompton कम्पनी देश के प्रख्यात कम्पनियों में एक है।उक्त कम्पनी के सभी प्रोडक्ट “आरोही इन्टरप्राईजेज “में उपलब्ध रहेंगे और यह प्रतिष्ठान मुंगेर प्रमंडल के तीनों जिलें जमुई मुंगेर तथा लखीसराय तक कम्पनी के सभी प्रोडक्ट को आपूर्ति करेगा।इस अवसर पर जिले के प्रबुद्धजन शौकत अली,इजाजत अहमद,प्रमोद मंडल,मनोज गुप्ता,श्रेयशी भारत,रंजीत साह,गोपाल ठाकुर,सुनील बिन्द,रियाज अहमद,कृष्णा पासवान एवं अन्य लोग उपस्थित थे।