शेखपुरा /बरबीघा : जिले के बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक गजानन्द शाही अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार के दिन सदर प्रखंड के कोसरा और पिंजड़ी गांव पहुंचे। कोसरा में दो दिन पहले मौत का शिकार बने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ के जांबाज जवान राजीव रंजन के परिवारवालों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। मालूम हो कि छतीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान चोट लगने के बाद घायल 32 वर्षीय जवान राजीव रंजन कैंसर रोग से पीड़ित होने के बाद रोग से जूझ रहे थे। जिनका असामयिक निधन इलाज के दौरान मुम्बई में हो गया। बाद में श्री शाही पिंजड़ी गांव पहुंचे। जहां गत रविवार को 25 वर्षीय युवक नितराज चौधरी की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई थी। उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि उन्हें जल्द ही सरकार व बिजली विभाग से मिलनेवाली अनुग्रह राशि दिलाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।पूर्व विधायक के साथ जदयू नेता शम्भू सिंह , गुलाम रब्बानी, श्री महतो ,मिन्टू कुमार , राजीव , अजीत कुमार छोटू सहित अन्य मौजूद थे।