जमुई ( ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशन में उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर के अध्यक्षता में संवाद कक्ष जमुई में कोशी स्नातक निर्वाचन सूची की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक की गई है।जिसमें अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद,अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान,उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकडा ने इस संदर्भ में लोगों को जागरूक किया।उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,मीडिया कर्मी एवं नोटरी पब्लिक, लोगों को समाज के सभी वर्गों के स्नातक युवाओं को जो तीन वर्ष पूर्व यानि 31 अक्टूबर 2016 के पूर्व का स्नातक डिग्रीधारी युवक-युवतियों को कोशी स्नातक निर्वाचन सूची में अपना-अपना नाम फार्म 18 में भर कर अपने अपने प्रखंड मुख्यालय में जमा करें और साथ ही साथ अपना परिचय पत्र और स्नातक का मूल अंक प्रमाण पत्र के द्वारा अपना नाम का सत्यापन करवा लें। अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान ने बताया कि सभी प्रखंडों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावें और आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिए कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित(सुपरवाइजर) पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।जमुई जिले में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद ने बताया कि सभी राजनीतिक दल और मीडिया कर्मी अपने अपने स्तर से समाज के स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने वाले युवक/युवतियों को कोशी स्नातक निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें।शर्त यह है कि वे डिग्रीधारी 31 अक्टूबर 2016 के पूर्व का डिग्रीधारी हो।वैसे लोगों का फार्म 18 में नाम भर कर, मूल प्रमाण पत्र को दिखाकर अपने अपने मतदान केंद्र पर सत्यापन करवा लें।