कोरोना वाइरस से बचाव को लेकर उच्चस्तरीय बैठक

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शुक्रवार को समाहरणालय के मंथन सभागार में सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से संबंधित जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि नाॅवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं जानकारी के बारे में सभी को अवगत कराना जरूरी है। जानकारी ही अभीतक इसका बचाव है। इसके लिए बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा वंश है, जिसमें से कुछ इंसानों को रोग ग्रस्त करते हैं और कुछ पशुओं को अपना शिकार बनाते है। इसकी शुरूआत चीन के वुहान शहर में संक्रमित रोगियों का संबंध वहाॅ के बड़े सीफूड और पशु बाजार से पाया गया है। इससे यह संकेत मिले हैं कि इस वायरस/विषाणु का श्रोत पशु हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह वायरस एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैलता है। ऐसा माना जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के खाॅसने या छींकने से यह फैलता है, उसी तरह जैसे सर्दी-जुकाम या फिर श्वांस संबंधी रोग का कारण बनने वाले पैथोजन फैलते है।सभी को निदेश दिया गया है कि प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक कर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से ग्राम सभा कर इसके बारे में आवश्यक जानकारी दी जाय। उन्होंने कहा कि सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता एवं विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी जाए एवं उनकेे अभिभावकों को भी जागरूक किया जाय।इस बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ॰ के॰एम॰पी॰ सिंह, डी॰पी॰एम॰, श्याम कुमार निर्मल, आई॰एम॰ए॰ प्रतिनिधि, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सी॰डी॰पी॰ओ॰ आई॰सी॰डी॰एस॰ एवं शिक्षा विभाग आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थें।