कैमूर एवं रोहतास के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बसे जनजातीय घरों में 24×7 निर्बाध बिजली देने हेतु 117.80 करोड़ का परियोजना तैयार

पटना
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
पटना : कैमूर एवं रोहतास जिलों के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बसे जनजातीय आबादी को 24 घंटे निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 117.80 करोड़ रुपए की लागत से विस्तृत परियोजना तैयार की गई है। ज्ञात हो कि इन इलाकों में सौर उर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाई जा रही थी, किन्तु इससे उन्हें दिन में मात्र 5-6 घंटे ही बिजली मिल पा रही थी। सूर्यास्त के बाद इन इलाकों में बिजली नहीं मिल पाती है। इसी समस्या के मद्देनजर एसबीपीडीसीएल द्वारा इन इलाकों में रह रहे जनजातीय लोगों के घरों में 24 घंटे सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युतकरण की परियोजना बनाई गई है, जिसे वर्तमान में चल रहे संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) योजना के तहत कार्यान्वित कराई जाएगी। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने कहा कि 117.80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस परियोजना के पूरा होने के बाद कुल 21,658 घरों में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जाएगी।