दानापुर (एस एस केशरी) : केशरवानी समाज राजनीति में भागीदारी के लिए सर्धष करेगा उक्त बाते अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य सभा के राष्ट्रीय मंत्री ई० शंभू केशरी ने बिहार प्रदेश केशरवानी वैश्य सभा के प्रदेश कार्यसमिति की दानापुर के शाहपुर में आयोजित बैठक में रविवार को कहांं और बताया की बिना राजनितिक में भागीदारी के समाज का बिकास संभव नहीं है.उन्होंने केशरवानी समाज के लोगों को ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य से लेेकर मुखिया, सरपंच,जिला परिषद् सदस्य, विधायक और सासद के चुुनाव लड़ने और लड़ने वालों लोगों को मदद करने का आह्वान किया. वही बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेेेश केशरवानी समाज के अधयक्ष अशोक केेेशरी ने अपने संबोधन मेें अप्रैल -2020 मेें पटना में बिहार स्तर पर एक बड़ा सम्मेेेनल सह राजनितिक रैैैैली कराने की घोषणा की.बैैठक में केशरवानी समाज की जनगणना, आजीवन सदस्यता अभियान और संगठन को मजबूत करने के साथ – साथ आयोजित होने बाले राजस्यतरीय सम्मेनल की सफलता के लिए जिला प्रभारीओं की नियुुक्ति की गयी. बैठक की अधयक्षता बिहार प्रदेेेश केशरवानी वैश्य सभा के अधयक्ष अशोक केेेशरी ने किया.संचालन महामंत्री अश्वधामा केशरी और मंत्री जयप्रकाश केशरी ने किया.मौके पर पूर्व राष्ट्रिय मंत्री विश्ववनाथ केशरी, राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री पंवन नंदन केशरी, शैलेश महाजन,अजय केशरी,पंकज केशरी,श्याम सुंदर केशरी, प्रेम केशरी,दीपू केशरी,सोनू केशरी, दीपक केशरी (एचपी),राष्ट्रीय महिला संगठन मंत्री भूवन मोहनी केशरी,प्रदेश महिला अधयक्ष वीणा केशरी,प्रियंका केशरी,पटना महानगर महामंत्री पूनम केशरी,पुतूल केशरी सहित पूरे प्रदेश से सैकड़ों केशरवानी समाज के पदाधिकारीओं और कार्यसमिति सदस्य के सदस्य मौजूद थे.