पटना : लोक आस्था के महापर्व छठव्रत पर शुक्रवार को पटना महानगर केशरवानी वैश्य सभा की ओर से मीठापुर में सैकड़ों छठव्रतीओं के बीच सूप,नारियल सहित पूजन समाग्री का वितरण किया गया.मौके पर पटना महानगर के अधयक्ष गोविंद केशरी, महामंत्री सत्यनारायण केशरी, महिला अधयक्ष रीता केशरी,महामंत्री पूनम केशरी, रविरंजन केशरी, सूर्य प्रकाश,बंटी केशरी, पप्पु केशरी मौजूद थे. इसकी जानकारी केशरवानी समाज के मीडीया प्रभारी श्याम सुंदर केशरी ने दी.