केन्द्रीय टीम ने जमुई सदर अस्पताल में प्रस्तावित एआरटी केंद्र के लिए किया स्थल निरीक्षण।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई(संजय कुमार) : सोमवार को केंद्रीय टीम में शामिल बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक डा. अभय प्रताप, एआरटी के डा. बीएन गुप्ता एवं प्लान इंडिया की अंशु सिंह ने सदर अस्पताल में प्रस्तावित संचालित होने वाले एआरटी केंद्र के स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान इस टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल में मौजूद ब्लड बैंक, पैथोलोजी लैब, आईसीडीसी केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत इस टीम ने सीएस सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दरम्यान टीम के सदस्यों ने बताया कि जिले के एचआईवी से ग्रसित मरीजों को अब भागलपुर आदि का चक्कर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  बहुत जल्द ही भागलपुर की तर्ज पर जमुई सदर अस्पताल में भी एचआईवी से ग्रसित मरीजों का इलाज करने के लिए एआरटी केंद्र खोला जाएगा। जहां एचआईवी से ग्रसित मरीजों के इलाज के साथ दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस टीम ने बताया कि एचआईवी संक्रमित मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत जल्द जमुई को फंड मुहैया करा दिया जाएगा। साथ ही टीम के सदस्यों ने यह भी बताया कि जमुई के साथ साथ सीवान, रोहतास, कैमूर, सुपौल, पूर्णिया, बांका और मुंगेर जिले में भी नया एआरटी केंद्र खोला जाएगा। इस अवसर पर सीएस डा. श्याम मोहन दास, एसीएमओ डा. वियजेंद्र सत्यर्थी, डीएस डा. सैयद नौशाद अहमद, वरीय चिकित्सक डा. अंजनी कुमार सिन्हा, परामर्शी अखौरी मनीत कुमार, नवोदित मृणाल, नकुलदेव ठाकुर, प्रभा कुमारी, प्रणय कुमार आदि मौजूद थे।