शेखपुरा : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का एक दिवसीय बैठक डीएन प्लाजा के बगल में किया गया। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के प्रदेश नेता इंजीनियर अजय कुशवाहा उपस्थित थे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा केंद्रीय विद्यालय को लेकर 26 नवंबर से पटना के मिलर हाई स्कूल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक् उपेंद्र कुशवाहा अनशन पर बैठने वाले हैं। इसी तैयारी को लेकर आज पूरे बिहार में बैठक की गई और प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया ।इससे पहले पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री जब केंद्र में मंत्री थे। तो पूरे बिहार को पत्र लिखने का काम किए थे और सभी जिले से केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्ताव मांगा गया था और उसी प्रस्ताव में शेखपुरा जिला से भी प्रस्ताव मांगा गया था। लेकिन आज तक शेखपुरा जिला अधिकारी के द्वारा इस पत्र का जवाब देना मुनासिब नहीं समझे । इसी तरह से पूरे बिहार में औरंगाबाद जिला के देवकुंड एवं नवादा जिला के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रयास से राज्यपाल के नाम से जमीन अवंती किया गया। लेकिन आज तक केंद्र सरकार के नाम पर आवंटित नहीं किया गया यह सभी मुद्दे को लेकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनशन पर बैठने बने हैं और इस बैठक में बिपिन चौरसिया प्रदेश महासचिव, महेंद्र कुशवाहा जिला अध्यक्ष, प्रेम कुमार गुप्ता छात्र जिलाध्यक्ष, पप्पू राज राज्य परिषद सदस्य, रामप्रसाद दास, प्रेमनाथ मेहता, विद्यासागर , अमीर कुमार ,चंद्रिका दास, सुरेश यादव, राजकुमारी महतो, दीपक कुमार, राकेश चौरसिया, दानी प्रसाद, बालेश्वर यादव एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे उधर शहर के स्टेशन रोड में भी रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा लगातार प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं व्यक्तिगत रूप से नीतीश कुमार से इन दो केंद्रीय विद्यालय को खुलवाने को लेकर आग्रह करते रहे है।रालोसपा युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा ,प्रदेश महासचिव पंपुल सिंह ,रविंद्र कुशवाहा ,युवा जिला अध्यक्ष देवन मुखिया, पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश सुमन ,प्रदेश युवा महासचिव रामानंद कुशवाहा, रंजीत यादव, सूचना तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनीश धारी ,अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मलिक साहब, सविता चौहान, रोहित यादव ,रंजीत मुखिया, धीरेंद्र महतो, विजय महतो ,सुभाष कुशवाहा ,चंदन ढाढी एवं सैकड़ों रालोसपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।