कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा बेरोजगार युवाओं को मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर दिया बढ़ावा।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट ( धीरज कुमार सिंह) जमुई जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा अंडा उत्पादन को लेकर ग्रामीण युवाओं का व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार ने उन्नतशील नस्ल का चूजा उपलब्ध कराया । इस मौके पर डॉ सिंह ने कहा कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा अधिक संख्या में अंडा उत्पादन करने वाली मुर्गी की नस्ल वनराजा विकसित कर, इनका चुजा तैयार किया जा रहा है । जमुई जिले का कृषि विज्ञान केन्द्र, उक्त विश्वविद्यालय से संबद्ध होने के कारण इसका सीधा लाभ जमुई के किसान एवं ग्रामीण युवाओं को मिल रहा है । आज जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर गांव के युवाओं जैसे विजय कुमार एवं किशोर कुमार को वनराजा चुजे दिए गए । इस नस्ल की मुर्गियां 6 माह में अंडे देना प्रारंभ करती है। जो 150-170 अंडे प्रतिवर्ष देती है । अंडे का रंग हल्का भूरा होता है । 6 माह में वनराजा के मुर्गे का वजन डेढ़ किलो तक होता है । इस नस्ल के मुर्गियां घास, सब्जियों के छिलके, रसोई के अनुपयोगी पदार्थ, जूठन आदि खा कर पलते हैं। जिससे मुर्गीपालान में आने वाली फीड पर खर्च काफी हद तक कम हो जाता है। जो युवाओं के लिए इस व्यवसाय को अधिक लाभकारी बनाता है ।
कृषि विज्ञान केन्द्र जमुई के विविन्न गांव में इस नस्ल की मुर्गीपालन को बढ़ावा दे रहा है। जिससे युवाओं के हाथ रोजगार के साथ ही जिले में अंडा उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगी। इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक एवं प्रबंधक मौजूद रहे ।