बरबीघा : बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित कुशल युवा प्रोग्राम कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की गई। यह समीक्षा बैठक कुशल युवा कार्यक्रम के रीजनल मैनेजर सिद्धांत के निर्देशन में किया गया। मौके पर शेखपुरा जिले के सभी 17 कुशल युवा केंद्र के संचालक उपस्थित हुए। साथ ही जिले के पांच सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले कुशल युवा केंद्रों को सम्मानित भी किया गया। इस बैठक का आयोजन कुणाल कुशल युवा कंप्यूटर सेंटर पर किया गया। सिद्धांत ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम युवाओं के बहुमुखी प्रतिभा विकास का एक सशक्त माध्यम है। प्रचार-प्रसार और जागरूकता के कमी से युवा इसके और कम मुखातिब हो रहे हैं। जबकि दसवीं पास सभी युवा इसमें सम्मिलित हो सकते हैं और उनके भविष्य को यहां सुरक्षित बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ कौशल विकास व्यवहार कुशलता और अंग्रेजी की पढ़ाई भी सेंटर पर की जाती है। मौके पर गौतम कुमार’ दीपक गुप्ता’ विनीत कुमार’ संतोष कुमार’ हरिओम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।