कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी संबंधित उल्लेखनीय कार्यों के लिए सोनपुर मेले में डीजीपी के हाथों सम्मानित किए गए एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार

पटना
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना (राजीव रंजन) : अपने कार्य शैलियों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एवं नक्सलियों को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से नक्सलियों की लगातार गिरफ्तारी को लेकर मुंगेर जिले में एसटीएफ डीएसपी के रूप में कार्यरत पंकज कुमार को सोनपुर मेला 2019 पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया गया. सोनपुर मेला 2019 के पारितोषिक वितरण समारोह में बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे के हाथों सम्मानित होने वाले विशेष कार्यबल के पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना अंतर्गत घोगी कोडारी माधुरी कोल में छापेमारी कर फिरौती हेतु अपहरण तथा हत्या के कई कांडों में फरार कुख्यात नक्सली शंकर यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं दूसरा सम्मान गुप्त सूचना के आधार पर कजरा के बांकुड़ा जंगल में छापेमारी कर कजरा एवं चानन थाना के दंगा आर्म्स एक्ट यूएपी एक्ट के कई कांडों में वांछित फरार कुख्यात एरिया कमांडर नक्सली सरयुग कोड़ा को गिरफ्तार करने जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए विशेष कार्यबल (STF) के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) पंकज कुमार को सोनपुर मेला 2019 के पारितोषिक वितरण समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सम्मान पाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया उन्होंने कहा कि सम्मान पाने से कार्य करने में और बल मिलता है हम पुलिस वाले समाज में दोनों नजर से देखे जाते हैं लेकिन जब हमें वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाता है तो हमें काफी गर्व की अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि एक पुलिस पदाधिकारी होने के नाते समाज में हमेशा शांति भाईचारा आपसी सौहार्द बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे एवं समाज में दंगा फैलाने दहशत फैलाकर अपना वर्चस्व जमाने वाले जैसे असामाजिक तत्व के लोगों पर विशेष नजर रहेगी.उन्होंने कहा कि अभी हमें जिस कार्य के लिए विभाग ने उत्तरदायित्व दिया है खासकर नक्सल विरोधी गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रख रहे हैं और मुंगेर जिले से नक्सल को जड़ से समाप्त करने की हमारी कोशिश है.