घाटकुसुंभा : प्रखंड में अंतिम किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक संदीप कुमार और सुनील कुमार ने बताया कि किसान चौपाल का आयोजन गगौर पंचायत के बेलौनी गांव में किया गया। इस अवसर पर किसान सलाहकार अर्चना कुमारी, रामदेव प्रसाद यादव, सरपंच रिंकू देवी, वार्ड सदस्य रिंकू देवी, सुनील कुमार, अलख देव प्रसाद किसान और अन्य लोग मौजूद थे। किसान चौपाल में किसानों को सरकार के द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आधुनिक खेती अपनाने की सलाह दी गई। साथ ही साथ वैज्ञानिक तरीके से मिट्टी जांच कराने के बाद निश्चित मात्रा में उर्वरक प्रयोग करने की सलाह भी कृषि विभाग के सलाहकारों के द्वारा किसानों को दी गई एवं समेकित किसी को अपनाने की बात बताई गई।