गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के कुन्धुर पंचायत के गेनाडीह गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल का उदघाटन बीडीओ गोपाल कृष्णन, राजस्व पदाधिकारी प्रीति कुमारी, सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी राजेश श्रीवास्तव एवं कृषि समन्वयक अवध बिहारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजित किसान चौपाल में बीडीओ गोपाल कृष्णन ने कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे संबंधित कार्यकम एवं योजनाओ की जानकारी उपस्थित किसानों को दी। उन्होंने किसानों से कृषि विभाग की योजनाओं से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बनने की बात कहीं। बकरीपालन करने की विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं प्रखंड कृषि समन्वयक अवध बिहारी ने चौपाल में मौजूद किसानों को कृषि विभाग अंतर्गत पीएमकेएसआई, कृषि यांत्रिकरण, सुखाड़, डीजल अनुदान आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। चौपाल में कृषक राजीव रंजन ने रबी फसल के बीज उठाव में ऑनलाइन में ओटीपी की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण बीज उठाव का लाभ नहीं लेने की शिकायत की। इस अवसर पर किसान चौपाल में बीडीओ गोपाल कृष्णन, राजस्व पदाधिकारी प्रीति कुमारी, कृषि समन्वयक अवध बिहारी, पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी, पंचायत सचिव जनार्दन सिंह, समाजसेवी भोला पांडेय के अलावे दर्जनों कृषक मौजूद थे।