कार और बाइक की टक्कर में बाइकसवार का पैर हुआ फ्रैक्चर,रेफर

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के समीप एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार के बाएं पैर में टेहुना के पास फ्रैक्चर हो गया।वहीं कार चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया एवं घायल बाइकसवार को एनएचएआई के एम्बुलेंस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे डॉ. श्यामनन्दन प्रसाद ने बताया कि घायल की पहचान करनपुर गांव निवासी धानु यादव के बेटे आनंदी प्रसाद के रूप में हुई है।सड़क दुर्घटना में उनका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है।जिसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल परिसर पहुंचे।परिजन घायल बाइकसवार की स्थिति को देखकर रोने लगे।परिजनों ने बताया कि आनन्दी प्रसाद जिंदल कम्पनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी घर से हरदिया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जा रहा था।इसी बीच एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी।मिली जानकारी के अनुसार कार चालक एवं घायल बाइक सवार में इलाज के खर्च के नामपर आपसी समन्वय होने के कारण कोई पुलिस केस दर्ज नहीं किया गया।