कार्तिक महीना खत्म होते ही झुमराज स्थान में उमड़ा आस्था का जनसैलाव ।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) : प्रखंड क्षेत्र के बटिया में बाबा झुमराज स्थान में आज कार्तिक महीना खत्म होते ही श्रद्धालुओं का ताँता लगना शुरू हो गया । विदित हो कि आश्विन और कार्तिक दो महीने से बाबा के दरबार बटिया में बलि बंद था । क्योंकि आश्विन और कार्तिक महीने में बाबा झुमराजस्थान में बलि नहीं दी जाती है। लेकिन आज अगहन माह की प्रतिपदा से वहां बलि चालू हो गया है। और इस कारण आज यहाँ श्रधलुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। अगल-बगल के राज्यों से भी लोग मनोकामना पूर्ण होने पर यहां बलि देने आते हैं। यहां की परंपरा के अनुसार बलि देने के बाद बकरे के मांस का जो प्रसाद बनता है उसको वहीं खाकर खत्म कर दिया जाता है। साथ ही वहां पर महिलाएं उस प्रसाद को ग्रहण नहीं करती हैं। महिलाएं वहां पूजा करने के मिठाइयां या घर का बना भोजन खाकर वापस अपने घर आ लौट जाती हैं। लोगों में ऐसा विश्वास है कि बाबा झुमराज के सामने जो भी मनोकामना मांगी जाती हैं, वह झुमराज बाबा की कृपा से अवश्य पूर्ण होती है। वहीं विभिन्न मदों से इस मंदिर समिति को काफी आमदनी होती है। मगर दुर्भाग्य से श्रद्धालुओं से जितनी आमदनी पूजा समिति को होती है, उस हिसाब से वहां व्यवस्था नगण्य है। व्यवस्था के नाम पर वहां न तो सही से पानी की व्यवस्था है और न ही वाहनों को ठीक से खड़ा करने के लिए स्टैंड की ही व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं के बैठने आदि के लिए यहां शेड की भी व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश और गर्मी के मौसम में तो श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सफाई के नाम पर भी यहां कोई व्यवस्था नहीं है। जगह जगह कूड़ा फैला हुआ है। जबकि आमदनी की बात करें तो यह लाखों में है।