फतुहा (एस एस केशरी) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सबलपुर,कच्चीदरगाह, जेठूली, मौजीपुर सहित शहर के मौनिया घाट,त्रिवेणीसंगम घाट,मस्तानाधाट, कटहिया घाट सहित विभिन्न गंगाधाटों पर दो लाख से अधिक श्रधालुओं ने गंगा स्नान कर दाणय -पुण्य किया.इस अवसर पर फतुहा पुलिस,नदी थाना की पुलिस,रेल पुलिस और आरपीएफ द्वारा सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा के वयापक प्रबंध किए गये थे.वही दरियापुर कटहिया घाट पर श्री राम जानकी मंदिर के महंत रामसुंदर शरण जी महाराज के द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन किया गया जिससें हर -हर गंगे , निर्मल गंगे का जयघोष से पूरा गंगा घाट गुंज उठा. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय, कपिलदेव प्रसाद,अशोक द्विवेदी, शारदा देवी, रवि कांत मिश्रा, अजय कुमार झा, आदि मौजूद थे.वहीं दुसरी तरफ रायपुरा स्थित सीढ़ी घाट को 5100 दीपक प्रज्वलित कर सजाया गया तथा मां गंगे का पूजा अर्चना की गई.