जनादेश न्यूज़ जमुई सिकंदरा( प्रवीण कुमार दुबे /अवधेश कुमार सिंह) सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के धनेश्वर नाथ मंदिर सिमरिया में आज कार्तिक पूर्णमासी के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी लंबी कतारें देखने को मिली सभी श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में स्थित शिवगंगा तालाब में स्नान कर भगवान महादेव और पार्वती की पूजा अर्चना करते दिखे पुराने मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय हैं और केवल तुलसी दल अर्पित करके श्रीहरि को प्रसन्न किया जा सकता है. शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी जी की बात भगवान विष्णु कभी नहीं टालते हैं. इसलिए अगर तुलसी माता प्रसन्न हो जाएं तो सब तकलीफें दूर हो जाती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. तुलसी का पौधा हमेशा से आस्था का केंद्र रहा है. तीज-त्यौहार हो या पूजा-पाठ हर काम में इस पवित्र पौधे की पत्तियों को इस्तेमाल किया जाता है. घर के आंगन में तुलसी का पौधा है तो आपके घर के सारे वास्तु दोष मिट जायेंगे. सुखा तुलसी का पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है. अगर तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे किसी पवित्र नदी, तालाब या किसी कुंए में प्रवाहित कर दें. सुखा पौधा हटाने के बाद तुरंत नया तुलसी का पौधा लगाएं. इन्हीं मान्यताओं को मानते हुए आज मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ था लेकिन धनेश्वर नाथ मंदिर सिमरिया में आए श्रद्धालुओं को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है खास करके महिलाओं को शौचालय के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है साथ ही महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए भी कोई खास व्यवस्था दिखाई नहीं पड़ती है इस बात को लेकर मंदिर प्रशासन को थोड़ा गंभीरता पूर्वक इन समस्याओं का समाधान बेहद गंभीरता पूर्वक करना चाहिए।