कातिक पूर्णिमा पर शहर में बड़े वाहन नहीं चलेगें

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
फतुहा : स्थानीय थाना में  शांति समिति की बैठक थानाधयक्ष मनीष कुमार की अधयक्षता में शुक्रवार को हुआ जिसमें निर्णय हुआ की कातिक पूर्णिमा को लेकर सोमवार को 12 बजे दिन से मंगलवार को शाम तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं रहेगा.वही शहर के मुख्य बाजार स्टेशन रोड़, निचली बाजार,गोविंपुर बाजार में मंगलवार को चारपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगा.इतना ही नहीं थानाधयक्ष ने बताया की सड़क पर जो भी फुटपाती दुकान ,ठेला,खोमचे लगायेगें उनकों जप्त किया जायेगा और जुर्माना भी लगाया जायेगा.वही महारानीचौक, फतुहा चौराहा, त्रिवेणीसंगम घाट,मस्तानाधाट, कटहिया घाट पर भारी संखया में पुलिस बल की तैनाती के साथ -साथ नदी में भी पुख्ता सुरक्षा रहेंगी और नावों के परिचालन पर रोक रहेगा. बैठक में लोजपा नेता रंजीत यादव समेत कर्ई गणमान्य लोगों के अलावा,पत्रकार आदि मौजूद थे.