कांग्रेस नेता के निधन पर शोक सभा

नालंदा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बासुदेव महतो की निधन की खबर पाकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार ने विधापुर गांव पहुंच कर उनके परिजनों से मिल ढांढस बंधाया । उसके उपरांत उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा । मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि बासुदेव बाबू के निधन से अरियरी प्रखंड में पार्टी को भारी नुकसान हुआ है ।जो हाल के दिनों में भरपाई करना संभव नहीं है मौके पर पार्टी नेता श्रवण सिंह, ललन सिंह ,उमेश महतो,मकेसर पासवान, युवा नेता आर के जितेंद्र धारी ,पप्पू सिंह ,ब्रजेश कुमार,मथुरा सिंह, मुस्ताक खान, शिव राम, मफुज खान, अजय सिंह, राकेश कुमार चिंटू , मुन्ना सिंह, शक्ति सिंह, सुमन कुमार, हरि ओम कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजकमल, गौतम सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित थे ।