जमुई (ब्युरो अजीत कुमार ) : खैरा थाना क्षेत्र के भौंड गांव निवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पर शनिवार की देर रात्रि अपराधियों ने बम फेंक कर जानलेवा हमला कर दिया जिस में जिला अध्यक्ष बाल बाल बच गये। कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह अपनी चार पहिया वाहन से जमुई से अपना घर भौड वापस लौट रहा था इसी दौरान रायपुरा आहार के समीप पहले से घात लगाए नकाबपोश बाइक पर सवार अपराधियों ने उनके गाड़ी पर बम फेंका जो गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट में लगा बम की आवाज सुनते ही स्थानीय ग्रामीण दौड़े तब तक अपराधी बाइक पे सवार होकर हडियाडीह की ओर भाग निकले इस घटना की सूचना जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने खैरा थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है इस बाबत खैरा थाना अध्यक्ष विनोद राम से पूछे जाने पर बताया कि जिला अध्यक्ष द्वारा एक लिखित आवेदन दी गई है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है