शेखपुरा : राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, कालेजों में की गई फीस वृद्धि और पूरी तरह से अर्थव्यवस्था चौपट को लेकर कांग्रेस के बैनर तले कलेक्ट्रेट के समक्ष भारी संख्या में लोंगो ने विशाल धरना दिया। इससे पहले कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने शहर में जुलूस निकाला। जिला कांग्रेस कार्यालय आजाद हिंद आश्रम से कांग्रेसियों का जुलूस शहर के पटेल चौक , खांड पर , कटरा चौक,चांदनी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचा। जहां जुलूस में शामिल लोंगो ने राज्य एवम केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद सभी लोग कलेक्ट्रेट के सामने धरना पर बैठ गए। धरनास्थल पर एक धरना सभा भी आयोजित की गई। जिसमे पार्टी राज्य कार्यालय से पहुंचे प्रभारी अरुण कुमार व नागेंद्र शाह भी उपस्थित थे।जिसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोला सिंह, सन्तोष यादव , श्रवण कुमार सिंह, ललन सिंह, , पप्पु सिंह ,मथुरा सिंह, मुस्ताक खान, शिव राम, मफुज खान, उमेश महतो, संदीप सिघांनिया , कंचन सिंह, राकेश कुमार,युवा नेता जितेंद्र धारी, मुन्ना सिंह, शक्ति सिंह, सन्नी कुमार,सुमन कुमार, हरि ओम कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजकमल, गौतम सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।