शेखपुरा :शुक्रवार को खेत मजदूरो ने समाहरणालय के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। खेत मजदूरो पर हो रहे अत्याचर को इस प्रदर्शन के माध्यम से उगाजर करने का प्रयास किया गया। इस प्रदर्शन में खेत मजदूरो की दयनीय स्थित और उसपर सरकार और प्रशासन के बेरुखी का भी मामला उठाया गया। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदुर सभा के बैनर तले यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था। प्रदर्ह्सन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला मंत्री बिजय कुमार बिजय कर रहे थे। उसके साथ कमलेश प्रसाद, कमलेश कुमार मानव सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान सभी खेत मजदूरो के आवास की मांग कर रहे थे। आरोप लगाया कि मजदूरो को आवास देने के बदले जिले में चलये जाने वाले अतिक्रमण के नाम पर उन्हें बघर किया जाता है। प्रदर्शनकारियों ने इस प्रकार के दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की भी मांग की। जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वले राशन- किरासन में व्याप्त भ्रष्ट्रचार को समाप्त करने, मनरेगा और हर घर नल जल योजना में प्रवेश कर गयी ।भ्रष्ट्राचार को भी समाप्त करने की मांग प्रदर्शन के दौरान की जा रही थी। प्रदर्शन के बाद खेत मजदुर सभा का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सरकार के सात निश्चय सहित अन्य जन कल्याण की योजना को यहाँ पूरी निष्ठां और जबावदेही के साथ लागु किया जाना चाहिये।